दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, मृत्युदर में भी आई कमी : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्मित अंबेडकर अस्पताल को 200 बेड के साथ रविवार को आम जनता को समर्पित कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर अभी अस्पताल को 200 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है। सभी बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। आगामी एक से डेढ़ महीने में 600 बेड के साथ अस्पताल शुरू हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की पॉजिटिविटी औसत भी कम हो रहा है। मौतें भी कम हो रही हैं। दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हो रहे है।

अस्पतालों के अंदर मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह जो 200 बेड आज कोरोना के लिए शुरू किए गए हैं, इनकी जरूरत ही न पड़े। चाहे यह बेड खाली रहें, लेकिन हमें अपनी तैयारी पूरी करके चलनी है। सभी लोग कहते हैं कि कोरोना एक ऐसी महामारी है, जिसके बारे में किसी को भी नहीं पता है कि आने वाले समय में क्या होगा। हालांकि अभी हमारी स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन अगर आगे स्थिति खराब भी होती है, तो उस स्थिति से निपटने के लिए हमारी दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। उन्होंने अस्पताल को समय से पहले शुरू करने के लिए इंजीनियर्स और डॉक्टर्स आदि को बधाई दी।

180 से ज्यादा स्टॉफ तैनात : अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड पर 180 से ज्यादा स्टाफ तैनात है। इनमें 20 डॉक्टर, 20 नर्स, 15 पैरामेडिकल स्टॉफ है। यह स्टॉफ को स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे अस्पतालों से अंबेडकर नगर के अस्पताल में तैनात किया है। इसके अलावा अस्पताल में ठेके पर 40 एनओ, 50 सिक्योरिटी गार्ड और 30 सफाई कर्मचारी को लिया है। अस्पताल के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 185 पद स्वीकृत है। इन पदों को भरने की जल्द तैयारी की जाएगी। यहां से अभी गंभीर मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल रैफर किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर नगर अस्पताल शुरू हो रहा है। इस पूरे इलाके में और आसपास के कई विधानसभा क्षेत्रों में भी बड़ा अस्पताल नहीं था।

अंबेडकर नगर अस्पताल में 50 बेड का आईसीयू भी प्रस्तावित है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लॉट तैयार किया जा रहा है। इसको तैयार होने में करीब दो से डेढ़ महीने का समय लगेगा। दिल्ली सरकार के अधिकारी के अनुसार सबकुछ योजना के अनुसार रहने पर अस्पताल में आईसीयू की भी सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नवनिर्मित अस्पताल जनता को समर्पित करते सीएम।