राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में लगातार ग्यारहवें दिन इजाफा हुआ और वायरस को मात देने वालों का कुल आंकड़ा एक लाख को पार कर गया। शनिवार को लगातार ग्यारहवें दिन नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा रही। हालांकि कंटेंनमेंट इलाकों की संख्या दस बढ़कर 668 से 678 हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले शुक्रवार के 1462 की तुलना में मामूली बढ़कर 1475 हो गए। जबकि 1973 ने वायरस को हराया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभालने और ताबड़तोड़ कदम उठाने के बाद राजधानी में वायरस काबू करने में बड़ी सफलता मिली। दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हालांकि एक लाख 21 हजार 582 पर पहुंच गया। जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक लाख को पार कर एक लाख एक हजार 274 यानी 83.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा करीब तीन लाख है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या भी शुक्रवार के मुकाबले 17235 से घटकर 16711 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,98,783 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 21658 जांच की गई। इसमें आरटी-पीसीआर जांच 6246 और रैपिड एंटिजन जांच 15412 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 40 हजार को पार कर 42041 हो गया है। दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15475 हैं जिसमें से 3635 पर मरीज हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी गत दिवस के 9595 संक्रमितों से घटकर 9136 रह गई।
दिल्ली एम्स में शुरु होगा कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल
कोरोना की दवा को लेकर अभी संशय की सथिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में दिल्ली के एम्स ने एक बड़ी अच्छी सुकून देने वाली खबर दी है। देश में विकसित कोरोना वायरस के टीके (वैक्सीन) का पहले चरण का ट्रायल अब राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी शुरू होगा। इसके सफल होने पर करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा। शनिवार को आचार समिति की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।
इससे पहले शुक्रवार को समिति की बैठक में कुछ शंकाएं और आपत्तियां सामने आई थीं। इन्हें दूर कर लिया गया है। एम्स में ट्रायल की प्रक्रिया अगले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर कोरोना का पहला स्वदेशी टीका बनाया है।
आप विधायक आतिशी ने प्लाज्मा डोनेट किया
कोरोना को मात दे चुकीं कालकाजी से आप विधायक आतिशी ने शनिवार को प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा दान किया। विधायक आतिशी ने प्लाज्मा दान करते हुए अपनी फ़ोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
11840 बेड अस्पताल में खाली | दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 15 हजार 475 बेड है। इसमें से 3 हजार 635 बेड भरे हुए है। बाकी 11 हजार 840 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 9 हजार 284 बेड में से 6 हजार 993 बेड खाली है।