दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रविवार को दो सेंटर शुरू किए गए। राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर का उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उद्घाटन किया। इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर रखा गया है। यह कोरोना का दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस सेंटर में बिना लक्षणों या हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज होगा। इसी कारण इसमें वेंटिलेटर की बजाय ऑक्सीजन सुविधा है, जो 1000 बेड पर उपलब्ध कराई जा सकती है। यहां लक्षण वाले ऐसे कोरोना मरीजों का इलाज भी होगा, जो घर पर क्वारेंटाइन होने में सक्षम नहीं हैं।
इधर, डीआरडीओ का 12 दिन में बनाया गया 1 हजार बेड वाला अस्पताल भी शुरू
दिल्ली के ही छतरपुर इलाके में 1000 बेड वाले सरदार वल्लभ भाई कोविड अस्पताल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। इसमें 250 आईसीयू बेड हैं। इसे 12 दिन में तैयार किया गया है।