दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, सत्र में भाग लेने के लिए सदस्यों को कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखाना होगा

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को आयोजित होगा। सत्र में भाग लेने के लिए सदस्यों को कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखाना होगा। सोमवार को सत्र से पहले भी विधानसभा परिवार में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। ताकि कोई सदस्य किसी कारण वश जांच न करा सका हो तो जांच करा कर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सत्र में भाग ले सके।

विधानसभा परिसर में कुल 308 स्टॉफ/सदस्यों ने कोरोना सैंपल की जांच कराई। इसमें गुरुवार को 214 स्टॉफ ने जांच कराई, जिसमें से तीन कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, शुक्रवार को 94 लोगों ने जांच कराई।इसमें 29 विधायक थे। कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा सत्र में कोविड प्रावधानों का पूरी तरह से पालन कर आयोजित करने की तैयारी की गई।

विजिटर गैलरी में नहीं जा सकेगा कोई
विधानसभा सत्र की विजिटर गैलरी में किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी। विधानसभा की तरफ से जारी दिशा निर्देश में सभी सदस्यों को पहले ही जानकारी दे दी गई है कि एक दिवसीय सत्र में विजिटर को अनुमति नहीं होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


One day special session of Delhi Legislative Assembly today, members will have to show the report of corona inquiry to attend the session.