दिल्ली विधानसभा बजट सत्र, DTC पर CAG रिपोर्ट पेश:CM बोलीं- 5 साल में देनदारियां ₹37000 करोड़ बढ़ीं; आतिशी का तंज- खीर बनाकर बजट नहीं बनता

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को खीर सेरेमनी के साथ शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है। समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार भी विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा- खीर की मिठास जैसे बजट को भगवान राम को अर्पित किया गया है और अब यह उन लोगों को परोसा जाएगा जिन्होंने अपने सुझाव दिए हैं। दिल्ली की भाजपा सरकार मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करेगी। CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेशन (DTC) के कामकाज पर CAG रिपोर्ट सदन में पेश की। इसके बाद भाजपा विधायक हरीश खुराना ने AAP सरकार पर DTC के कुप्रबंधन का आरोप लगाया। खुराना ने कहा कि डीटीसी की देनदारियां 2015-16 में 28,263 करोड़ रुपए से बढ़कर 2021-22 में 65,274 करोड़ रुपए हो गईं, क्योंकि इसी अवधि के दौरान उसे 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ। इसके अलावा 2015 में डीटीसी बसों की संख्या 4,344 से घटकर 3,937 रह गई। डीटीसी को होने वाली आय भी AAP के सत्ता में आने के समय 914 करोड़ रुपए से घटकर 558 करोड़ रुपए रह गई। आप विधायकों का वॉकआउट, आतिशी बोलीं- खीर बनाकर बजट नहीं बना सकते सत्र की शुरुआत के साथ ही आप विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। वे स्पीकर विजेंद्र गुप्ता द्वारा नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम न लेने के फैसले का विरोध कर रहे थे। इधर, CM रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश करने से पहले कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण जल्द ही पेश किया जाएगा, क्योंकि विभिन्न विभागों में ऑडिट अभी भी जारी है। उन्होंने कहा- “सभी क्षेत्रों से CAG की ऑडिट रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इस प्रोसेस को पूरा किए बिना इकोनॉमिक सर्वे पेश करने में कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। हालांकि कालकाजी से विधायक आतिशी ने वित्तीय समीक्षा के बिना बजट तैयार करने की सरकार की क्षमता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा- दिल्ली का बजट खीर बनाकर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर बनाया जा सकता है। DTC पर पेश की गई CAG रिपोर्ट में क्या-क्या है… 26 साल बाद दिल्ली में BJP का पहला बजट
दिल्ली की BJP सरकार 26 साल बाद 25 मार्च को पहला बजट पेश करेगी। इसके बाद, 26 मार्च को बजट पर विस्तार से चर्चा होगी। सभी विधायक सरकार की योजनाओं और नीतियों का पर अपनी राय और प्रतिक्रिया विधानसभा में साझा करेंगे। 27 मार्च को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद मतदान होगा। 28 मार्च को प्राइवेट बिल पर चर्चा
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन 28 मार्च को प्राइवेट बिल और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। यह दिन उन मुद्दों के लिए निर्धारित किया गया है, जो सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल नहीं हैं, लेकिन विधायकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की अपील- सभी सदस्य प्रश्न, प्रस्ताव और विशेष उल्लेख के लिए तय नियमों का पालन करें। सेशन को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए यह जरूरी है। दिल्ली सरकार की पिछली 2 CAG रिपोर्ट गरीब महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लॉन्च दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला समृद्धि योजना लॉन्च कर चुकी है। इसमें गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसको लेकर बजट सेशन में विशेष घोषणा हो सकती है। फिलहाल दिल्ली में 72 लाख महिला मतदाता हैं। अनुमान है कि करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। AAP का आरोप- BJP विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही बजट सेशन से पहले AAP का आरोप है कि BJP विधानसभा में विपक्षी विधायकों को दबाने की कोशिश कर रही है। आतिशी ने कहा कि पिछले सत्र में BJP ने AAP विधायकों को जनता के मुद्दे उठाने पर निलंबित कर दिया, जबकि अपने विधायकों को बचाती रही। इस बार हम इस तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। ***************************** दिल्ली से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… AAP ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया:गोपाल राय की जगह लेंगे; मनीष सिसोदिया पंजाब के प्रभारी नियुक्त दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी में बड़े बदलाव किए। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी के राजनीतिक मामलों की कमेटी PAC की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया। पूरी खबर पढ़ें…