नूंह के फिरोजपुर झिरका में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पासे चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। जिसे आरोपी दिल्ली से चुराकर बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी की पहचान युनुस पुत्र असरुद्दीन निवासी सायमिरबास के रूप में हुई है। जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान शहर में मौजूद थी। इसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि युनुस बाइक चोर है, जो चोरी की बाइक को लेकर कहीं बेचने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। बाइक पर लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट आरोपी ने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। बाइक के चेचिस व इंजन नंबरों को चेक किया, तो पता लगा कि आरोपी ने बाइक को दिल्ली से चोरी किया हुआ है। जिसका मुकदमा भी वहां दर्ज है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।