दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री पर फैसला होना है। इस मुद्दे पर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेता के साथ बैठक की। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा। इस बीच, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा भंग कर दी है। आतिशी के इस्तीफा सौंपने के बाद दिल्ली BJP का प्रतिनिधिमंडल भी LG से मिलने पहुंचा। दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। इधर, BJP अगले मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने अमित शाह के घर बैठक कर रही है। इसमें जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। दरअसल, PM मोदी फ्रांस-अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली CM का शपथग्रहण समारोह उनके लौटने के बाद होगा। इसमें भाजपा शासित राज्यों के CM शामिल होंगे।