दिल्ली-UP में तेज बारिश-बिजली गिरी, 8 की मौत:पश्चिम बंगाल के संदकफू में बर्फबारी, MP समेत 8 राज्यों में ओले गिरने का अनुमान

देशभर में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली NCR में गुरुवार रात से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल रही है। राजधानी दिल्ली में आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिरें हैं और तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। इस बीच पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर है। खराब मौसम का असर दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। कई फ्लाइट्स देर से पहुंचीं और रवाना हुईं। कुछ उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी हुई। जम्मू में भारी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी से राहत मिली। इधर उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार राच से ही राज्य के सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 10 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। नोएडा में बारिश के साथ ही तेज आंधी भी चल रही है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिर सकते हैं। जबकि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, में धूल भर आंधी चलेगी। देशभर में मौसम की तस्वीरें… अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट… राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थानः 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; जयपुर में ओले गिरे, भीलवाड़ा और जैसलमेर में तेज बरसात मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पूरी खबर पढ़ें… मध्यप्रदेशः अगले 4 दिन बारिश, ओले भी गिरेंगे; जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी चलेगी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। पिछले 6 दिन प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम बदला हुआ है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार को डिंडौरी में तेज बारिश हुई, करीब 25 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेशः 15 शहरों में बारिश, मथुरा में सड़कें लबालब; नोएडा में तूफानी बरसात, बिजली गिरने से 4 की मौत यूपी के सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 15 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मथुरा में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी लबालब भर गया। घरों, दुकानों और प्राइवेट अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया। अड़ींग कस्बे में लोग बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…