दिशा कमेटी की मीटिंग: केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं अधिकारी : तिवारी

उत्तर पूर्वी जिले की दिशा कमेटी की बैठक गुरूवार को नंद नगरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में उत्तर पूर्वी दिल्ली में विकास को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान डिजिटल भूमि दस्तावेज कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी मिशन, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, नवजात शिशु कल्याण योजना, मिड डे मील, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खाद्य सुरक्षा और प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की उपलब्धियां और भविष्य के लक्ष्यों के बारे में सांसद मनोज तिवारी ने अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

इसके बाद तिवारी ने सभी योजनाओं को और बेहतरी से लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। इस दिशा कमेटी के बैठक में जिलाधिकारी सीलमपुर करावल नगर और यमुना विहार के उप मंडल अधिकारी (एसडीएम )खाद्य आपूर्ति विभाग बैंकिंग पूर्वी दिल्ली नगर निगम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कमेटी के सदस्य डॉ यूके चौधरी, सुनील राठी सीलमपुर और मुस्तफाबाद के विधायक और मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी मौजूद भी थे। अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2347 लोगों को लोन दिया जाना यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का सिद्धांत जन जन तक पहुंच रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Disha Committee meeting: make the schemes of the center reach the people: Officer: Tiwari