दिशा सालियान सुसाइड केस, पिता की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका:आदित्य ठाकरे पर FIR और CBI जांच की मांग; गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सतीश सालियान पिता ने दिशा की मौत की नए सिरे से से जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने का आग्रह किया गया है। आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने में इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद करके पेश किए गए सबूतों को सच मानने के लिए मजबूर किया गया था। याचिका में सूरज पांचोली, दिनो मोर्या और मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।