सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार शाम को उन्हें समन भेजा गया था।
रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी आज खत्म हो रही
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया 9 सितंबर से भायखला जेल में हैं। उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी आज खत्म हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी कोर्ट में पेशी होगी। उनके वकील सतीश मानशिंदे एक बार फिर जमानत की कोशिश करेंगे। इससे पहले 2 बार अर्जी खारिज हो चुकी है।
दीपिका से भी इसी हफ्ते पूछताछ हो सकती है
दोनों सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। ये कंपनी सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। करिश्मा, जया साहा की जूनियर है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से पूछताछ के बाद इसी हफ्ते में दीपिका से भी पूछताछ हो सकती है।
रिया ने पूछताछ में कई एक्ट्रेस के नाम लिए थे
एनसीबी को अब तक रिया से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स केस में रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत कई सेलेब्रिटीज के नाम लिए थे। एनसीबी ने जिन 20 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें रिया, उनके भाई शोविक, सुशांत के स्टाफ मेंबर और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं।