एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के सेट पर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। जैसे कि जब उन्होंने मेकर्स से अपने किरदार के बारे में कुछ पूछना चाहा, तो उन्हें चुप करवा दिया गया और कहा गया कि वह कोई सवाल-जवाब न करें। जूम से बातचीत में दीया मिर्जा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले के समय में एक्ट्रेसेस की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘पहले के समय में को-स्टार को ज्यादा महत्व दिया जाता था। उनकी तारीखों और लोकेशन के हिसाब से ही शूटिंग की जाती थी। ऐसा अब भी होता है, लेकिन अब आपको फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे सिचुएशन को हैंडल करना आसान हो जाता है। लेकिन पहले के समय में ऐसा कुछ नहीं होता था। हमें आखिरी मौके पर डायलॉग्स दिए जाते थे।’ दीया मिर्जा ने फिर फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ का उदाहरण देते हुए बताया कि फिल्म में वह बॉलीवुड की टॉप टीम के साथ काम कर रही थीं, फिर भी फीमेल कैरेक्टर को कोई अहमियत नहीं दी गई। यहां तक कि स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर पंकज पाराशर थे। मैं सोच रही थी, वाह, पंकज ने चालबाज बनाई है, वे कमाल के हैं। फिर हीरो के रूप में सलमान खान भी हैं और फिल्म को बड़े प्रोड्यूसर सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहानी पर बहुत पैसा खर्च किया, लेकिन स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं थी।’ दीया मिर्जा ने आगे बताया, ‘कोई वर्कशॉप नहीं, कोई रीडिंग नहीं। सीन्स भोजपुरी में लिखे थे, जबकि मेरा किरदार राजस्थानी था। लेकिन मैं भोजपुरी बोल रही थी। मुझे मेरी लाइनें शूट पर जाने से चंद मिनट पहले दी जाती थीं। मेरे कपड़े उसी समय सिले जाते और फिर मेरे पास आते थे। लेकिन जब मैंने अपने किरदार के बारे में कुछ सवाल उठाने शुरू किए, तो मुझे चुप करवा दिया गया। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा किरदार चनिया चोली पहनता है। मैंने पूछा क्यों, तो वो मुझसे बोला गया तुम बहुत सवाल पूछती हो। ऐसा मत करो। जो कहा जा रहा है वो करो। इस बात ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया था।’ 24 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं दीया बता दें, दीया मिर्जा 24 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। मिस इंडिया एशिया पेसिफिक और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का ताज जीतने के बाद दीया ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें लोग आज भी रहना है तेरे दिल में जैसी फिल्म के लिए याद करते हैं। हाल ही में दीया मिर्जा फिल्म नादानियां में नजर आई हैं।