दुनिया के सबसे प्रभावशाली चीफ मार्केटिंग ऑफीसर्स में शामिल हैं एचडीएफसी बैंक के संथानम

एचडीएफसी बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर रवि संथानम को फोर्ब्स की ‘वर्ल्ड्स मोस्ट इंफ्लूएंशियल सीएमओ’ सूची में जगह मिली है। दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली सीएमओ की सूची में संथानम को 39वां रैंक मिला है। वह फोर्ब्स की सूची में किसी भारतीय कंपनी के अकेले सीएमओ हैं। सूची में पहला स्थान एपल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वीपी फिल स्किलर को मिला है।

मशीन लर्निंग और डाटा साइंस को मार्केटर्स के लिए जरूरी टूल्स मानते हैं संथानम

फोर्ब्स ने कहा कि संथानम ऐसे मार्केटिंग लीडर हैं, जो पर्सनलाइज्ड और रेलेवेंट कस्टमर एक्सपीरिएंस को प्रायोरिटाइज करते हैं। वह मानते हैं कि मशीन लर्निंग और डाटा साइंस मार्केटर्स के लिए जरूरी टूल्स हैं। यह बात उन्होंने हाल में नेटकोर सॉल्यूशस ब्लॉग में बताई है।

कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद एचडीएफसी बैंक के रेस्पांस का नेतृत्व किया

फोर्ब्स ने यह भी कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद एचडीएफसी बैंक के रेस्पांस का नेतृत्व किया। उन्होंने ‘एचडीएफसीबैंकसेफ्टीग्रिड’ कैंपेन लांच किया। इस कैंपेन का मकसद लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने में मदद करना था।

डब्ल्यूडब्ल्यूई की चीफ ब्रांड ऑफीसर स्टीफनी मैकमहोन दूसरा स्थान पर

डब्ल्यूडब्ल्यूई की चीफ ब्रांड ऑफीसर स्टीफनी मैकमहोन को सूची में दूसरा स्थान मिला है। रेस्तरां ब्रांड्स इंटरनेशनल के ग्लोबल सीएमओ फर्नांडो मैकाडो को तीसरा और बीएमडब्ल्यू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ कस्टमर एंड ब्रांड जेंस थीमर को चौथा स्थान मिला है। ओलिवर फ्रांक्वा पांचवें स्थान पर हैं। वह फिएट ब्रांड के ग्लोबल प्रेसिडेंट और एफसीए ग्रुप (फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स) के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर हैं।

जिनके रिजॉल्यूशन आवेदन को कर्जदाता स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें ऑफर वापस लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती : एनक्लैट

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एचडीएफसी बैंक के संथानम फोर्ब्स की सूची में किसी भारतीय कंपनी के अकेले सीएमओ हैं