दुनिया के 10 सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स में चीनी कंपनी बायडांस पहले पायदान पर, लिस्ट में एक मात्र भारतीय कंपनी शामिल

सीबी इनसाइट्स ने दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स की टॉप-10 लिस्ट जारी कर दी है। सितंबर में जारी इस लिस्ट में चीनी मूल की कंपनी बायडांस को लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है। लिस्ट में अमेरिकी और चीनी मूल के स्टार्टअप्स कंपनियों का दबदबा है। टॉप-10 में 6 अमेरिकी और 3 चीनी मूल की कंपनियां हैं। वहीं भारत की एकमात्र कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम ) को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है।

लिस्ट में बायडांस सबसे ऊपर

न्यूयॉर्क स्थित डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सीबी इनसाइट्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स लिस्ट में टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बायडांस सबसे ऊपर है। चाइनीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी बायडांस का वैल्यूएशन लगभग 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है। पिछले दिनों ही अमेरिका और भारत में टिक टॉक सहित को बैन कर दिया था।

इस लिस्ट में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स तीसरे स्थान पर है। स्पेस प्रोग्राम में सफलता के चलते कंपनी के वैल्यूएशन में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। डाटा के मुताबिक स्पेसएक्स का वैल्यूएशन 3.38 लाख करोड़ रुपए का है। टॉप-10 में भारत की वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम ) को 9वां स्थान मिला है। कंपनी का वैल्यूएशन 1.17 लाख करोड़ रुपए है।

सीबी इनसाइट्स के अनुसार, सितंबर 2020 तक दुनिया में 400 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स ( जो 7 हजार करोड़ रुपए या उससे अधिक कीमत की कंपनियां ) हैं।

भारत के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स

डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सीबी इनसाइट्स के मुताबिक भारत का सबसे वैल्यूएबल स्टर्टअप वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम) है। कंपनी का वैल्यूएशन 1.17 लाख करोड़ रुपए हैं। ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू और बजट होटल कंपनी ओयो लिस्ट में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

इस टॉप स्टार्टअप्स में चीनी कंपनियों की का भारी निवेश है। ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने पेटीएम मॉल और जोमेटो में निवेश किया है। इसके अलावा जापानी कंपनी सॉफ्ट बैंक ने ओयो के अलावा पेटीएम मॉल में भी निवेश किया है। सीबी इनसाइट्स के मुताबकि जारी इस लिस्ट में भारत में 21 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स स्थित हैं। इनकी कीमत 7 हजार करोड़ रुपए या उससे अधिक है। लिस्ट में 21 में से केवल 8 स्टार्टअप्स कंपनियों को दर्शाया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

China India | China AI Company Bytedance Tops, Paytm One97 Communications; The World 10 Highest Valued Startups List