दूसरा मैच, MI vs CSK:टॉस थोड़ी देर में, सीजन में दूसरी बार होगा सामना; पिछले मैच में चेन्नई जीती

IPL-18 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। टॉस थोड़ी देर बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज हारी तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। टीम 7 में से केवल 2 मैच ही जीत सकी है। वहीं, 5 मुकाबलों मे उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की हार हुई तो उनकी भी राह कठिन होगी। मुंबई 7 में से 3 मैच जीती है और 4 में उसे हार मिली है। वहीं, पहले मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया। लिंक पॉसिबल प्लेइंग-12
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा। चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे।