दूसरे पति और सास ने महिला से करायी वेश्यावृति, केस दर्ज

एक महिला ने पति और सास पर दबाव डालकर गलत काम करने की शिकायत पुलिस में दी है। महिला का आरोप है वे उससे वेश्यावृति कराने के लिए मजबूर करते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। उसका अश्लील वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल किया गया। स मामले में मिली शिकायत पर फर्श बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया तीस साल की महिला शालीमार पार्क विस्तार एरिया में रहती है। दिसंबर 2014 में इस महिला माला की शादी श्रीराम कालोनी निवासी एक युवक से हुई। माता पिता से छोटी मोटी बातों को लेकर होने वाले झगड़े की वजह से महिला के पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।

जिसके बाद महिला की दूसरी शादी उसी के देवर से करा दी गई। महिला का आरोप है उसका दूसरा पति और सास जबरन वेश्यावृत्ति करा रहे थे। पति दोस्तों को घर लाकर गलत काम करवाता था। विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता। पिछले साल उसके पति ने अश्लील वीडियो भी बना ली, जिसे लेकर वह ब्लैकमेल करता। इस साल अप्रैल में वह महिला को घूमाने के बहाने कहीं ले गया। रास्ते में उसकी कार दुर्घटना की चपेट में आ गई, जिसके बाद वह एक दोस्त के घर गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today