देवजीत सैकिया BCCI के सेक्रेटरी बने हैं, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों रविवार को BCCI की एजीएम में निर्विरोध चुने गए हैं। सैकिया और भाटिया ने पिछले हफ्ते नामांकन भरा था। उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। सैकिया ने पिछले महीने दिसंबर में पूर्व सचिव जय शाह की जगह संभाली थी। उन्हें इंटरिम सेक्रेटरी बनाया गया था। जय शाह ICC के चेयरमैन बनाए गए हैं, इस वजह से उन्होंने BCCI सचिव पद छोड़ दिया था। असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं सैकिया
देवजित सैकिया 6 दिसंबर को ही BCCI के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए थे। वह असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। जिन्होंने जय शाह की जगह ली। पहले खबरें आ रही थीं कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली सेक्रेटरी बनेंगे, लेकिन पिछले महीने ही जॉइंट सेक्रेटरी सैकिया का नाम आगे आ गया। दूसरी ओर, भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। वह आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। आशीष महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए और नियम के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री BCCI का हिस्सा नहीं बन सकते। जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली होगा
सैकिया के सेक्रेटरी का पद संभालते ही जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली हो जाएगा। 12 जनवरी को मीटिंग में ही जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी फैसला होगा। BCCI सेक्रेटरी पद पर सैकिया सितंबर तक ही बने रहेंगे। उसके बाद फिर चुनाव होंगे। BCCI में अधिकारी पद पर एक मेंबर 3 साल के लिए ही बना रह सकता है, इसके बाद उन्हें 3 साल का कूलिंग ऑफ पीरियड सर्व करना होता है। सचिव के मौजूदा पद के 3 साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होगा। सैकिया से पहले ढाई साल तक जय शाह इस पद पर नियुक्त हुए थे। सैकिया 12 जनवरी को उपचुनाव में सेक्रेटरी चुने जाएंगे। वह सितंबर में दोबारा इस पद के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
देवजित सैकिया 6 दिसंबर को ही BCCI के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए थे। वह असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। जिन्होंने जय शाह की जगह ली। पहले खबरें आ रही थीं कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली सेक्रेटरी बनेंगे, लेकिन पिछले महीने ही जॉइंट सेक्रेटरी सैकिया का नाम आगे आ गया। दूसरी ओर, भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। वह आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। आशीष महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए और नियम के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री BCCI का हिस्सा नहीं बन सकते। जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली होगा
सैकिया के सेक्रेटरी का पद संभालते ही जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली हो जाएगा। 12 जनवरी को मीटिंग में ही जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी फैसला होगा। BCCI सेक्रेटरी पद पर सैकिया सितंबर तक ही बने रहेंगे। उसके बाद फिर चुनाव होंगे। BCCI में अधिकारी पद पर एक मेंबर 3 साल के लिए ही बना रह सकता है, इसके बाद उन्हें 3 साल का कूलिंग ऑफ पीरियड सर्व करना होता है। सचिव के मौजूदा पद के 3 साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होगा। सैकिया से पहले ढाई साल तक जय शाह इस पद पर नियुक्त हुए थे। सैकिया 12 जनवरी को उपचुनाव में सेक्रेटरी चुने जाएंगे। वह सितंबर में दोबारा इस पद के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।