देशभर के 2,569 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे करीब 10 लाख कैंडिडेट्स, बिना मास्क एग्जाम हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री; जानें परीक्षा के लिए जारी UPSC की गाइडलाइंस

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) रविवार, 4 अक्टूबर को देशभर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब यह परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होगी। कोर्ट के निर्देश के बाद UPSC की तरफ से दायर हलफनामे के मुताबिक इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। सोमवार तक रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से करीब 65 फीसदी कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके थे।

2,569 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

कल होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। देश के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी है। पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 31 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर इसकी नई तारीख 4 अक्टूबर तय की। कोरोना काल में आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को कोरोना से बचाव के लिए UPSC की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

परीक्षा के लिए परिवहन की भी सुविधा

परीक्षा के मद्देनजर कैबिनेट सचिव और UPSC सचिव ने सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कैंडिडेट्स को 3 और 4 अक्टूबर को परिवहन की उचित सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसी क्रम में रेलवे ने भी देश भर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला लिया है।

UPSC हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर ले जा सकते हैं।
  • बिना मास्क के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा हॉल/कमरों के साथ कैंपस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • हर केंद्र पर उसकी क्षमता से एक तिहाई कैंडिडेट्स को बैठाया जाएगा।
  • स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
  • परीक्षा के शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।
  • परीक्षा लिखने के लिए स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


UPSC Civil Services 2020| Nearly 10 lakh candidates registered for the exam to be held on 04 october, Sunday; UPSC released guidelines for the exam