देशभर में आज मनाई जा रही ईद:यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक, प्रशासन मुस्तैद; भोपाल में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की गई

देश में आज ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा। अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अता करने का समय अलग-अलग है। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में महिलाएं भी नमाज अता कर सकेंगी। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। इस पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को कहा था कि मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा। देखता हूं मुझे कौन रोकता है। यह मेरा भी देश है। वहीं, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है। मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो पासपोर्ट रद्द
यूपी सरकार ने सख्त हिदायत के बाद मेरठ पुलिस ने अलग से एडवाइजरी जारी की है। मेरठ पुलिस ने कहा, किसी भी स्थिति में सड़क पर नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। संभल में घर की छतों पर नमाज पढ़ने से रोक
जिले में घर की छतों और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा- हम प्रशासनिक सेवा में हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना काम सही से करें। हम लोग ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोई बवाल हो या दिक्कत हो। किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी। भाजपा की ईद पर सौगात-ए-मोदी भाजपा ने 25 मार्च को सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू किया था। इसके तहत देशभर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को ईद मनाने के लिए विशेष किट बांटी गई। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। देश भर में ईद सेलिब्रेशन जानने के लिए इस ब्लॉग से गुजर जाइए…