देश के 244 शहरों में 12 मिनट ब्लैकआउट किया:मॉक ड्रिल में हमले से बचने के तरीके सिखाए, युद्ध के हालात से निपटने की तैयारी

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 शहरों में 12 मिनट की ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई। गृह मंत्रालय ने इन शहरों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। इससे पहले, इन 244 शहरों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों को लेकर मॉक ड्रिल हुई। इसमें लोगों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स को आपात स्थिति में बचाव और लोगों को निकालने के तरीके समझाए गए। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे। राज्यों में ब्लैकआउट, 6 तस्वीरें…. ब्लैकआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… राजस्थान में शुरू हुआ ब्लैकआउट:रेलवे स्टेशनों पर भी अंधेरा, ट्रेनें भी रुकेंगी; जयपुर-कोटा समेत कई शहरों में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल भोपाल-इंदौर में सायरन बजते ही ब्लैकआउट:लोगों ने घरों-दुकानों की लाइट बंद रखी; सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट भी ऑफ बिहार में बजा सायरन, 6 जिलों में ब्लैकआउट:जो जहां था वहीं रुक गया, गाड़ियों की लाइट भी बंद, सड़कों पर लगे भारत माता जय के नारे यूपी में ब्लैक आउट, युद्ध का सायरन बजा:लखनऊ में केमिकल अटैक, स्नीफर डॉग ने घायलों को ढूंढा, CM योगी ने देखी मॉक ड्रिल भिलाई में सायरन बजते ही ब्लैकआउट:घर-दुकानों की लाइटें बंद, गाड़ियां अचानक रुकीं; अंधेरे में हवाई हमले से बचने की जानकारी देते रहे अफसर​​​​​​​ हरियाणा में आधा घंटा छाया अंधेरा:7.30 बजे सायरन बजते ही ब्लैकआउट, पंजाब-चंडीगढ़ और शिमला में भी लाइटें बंद रहीं​​​​​​​ राज्यों में मॉक ड्रिल की 5 फोटोज… मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…