देश में कल होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल:रक्षा सचिव PM से मिले, सैन्य तैयारी की जानकारी दी; पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट

पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। गृह सचिव आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। रक्षा सचिव ने PM को सैन्य तैयारी से जुड़ी जानकारी दी। इससे पहले पीएम एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिल चुके हैं। इधर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से पास आईडी कार्ड भी मिला है। अब 5 मई के अपडेट्स… देश में 54 साल बाद सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। हालांकि रविवार-सोमवार रात पंजाब के फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट प्रैक्टिस की गई। इस दौरान गांवों और मोहल्लों में रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बिजली बंद रही। NAVY ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही बनी मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया, ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके। यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है। इसे भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल नौसेना की ताकत बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा। पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से पास आईडी कार्ड भी मिला है। जिस पर उसकी पहचान हुसनैन लिखी है और वह गुज्जरांवाला का रहने वाला है। पाकिस्तान का दावा- भारत में साइबर अटैक किया, रक्षा से जुड़ी वेबसाइट हैक की पाकिस्तान साइबर फोर्स नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से दावा किया गया कि, पाकिस्तान ने भारत के रक्षा संस्थानों पर साइबर अटैक किया। ये साइबर हमला भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान पर किया गया। कुछ जवानों की निजी जानकारी भी चुराई है। वहीं रक्षा मंत्रालय के तहत एक PSU कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की अफिशियल वेबसाइट को भी हैक किया गया। वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा लगा दिया गया। हालांकि मनोहर पार्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडी और एनालिसिस ने पाकिस्तान के दावे का खंडन किया है, जिसमें उसकी वेबसाइट हैक करने की बात की गई थी। इंस्टीट्यूट के सीनियर मैनेजर ने कहा- हमारी वेबसाइट हैक नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलेपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष से मुलाकात की और पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड में कटौती की मांग की। सूत्रों ने बताया कि एडीबी के अध्यक्ष मासातो कांडा के साथ बैठक के अलावा वित्त मंत्री ने इतालवी वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी से भी मुलाकात की और यही मांग दोहराई। भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में काम शुरू किया न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में काम शुरू कर दिया है। इसके बारे में पाकिस्तान को जानकारी नहीं दी है। 1987 में बने सलाल बांध और 2008 में बागलिहार बांध बनने के बाद दोनों प्रोजेक्ट पर पहली बार काम किया जा रहा है। चीनी राजदूत ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की चीन के राजदूत जियांग झायडोंग ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। बातचीत में हाल ही की घटनाओं और भारत के बयानों पर चिंता जताई गई। चीनी राजदूत ने पाकिस्तान को भरोसा दिलाया कि चीन हर मुश्किल घड़ी में उसके साथ खड़ा है और दोनों देशों की दोस्ती लोहे जैसी मजबूत है। UN महासचिव बोले- भारत और पाक शांति से हल निकालें
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। पहलगाम हमले की निंदा करते हुए शांति की अपील की और कहा कि दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सजा मिलनी चाहिए। दोनों देशों को संयम बरतें और बातचीत से विवाद सुलझाएं। आतंकी हमले के 14 दिन बाद पहलगाम SHO का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रेयाज अहमद का सोमवार को तबादला कर दिया गया। उन्हें अनंतनाग भेजा गया है। वहीं इंस्पेक्टर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम का नया SHO नियुक्त किया गया है। सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें