देश में पहली बार 29 हजार नए केस, 540 की माैत हुई

देश में शनिवार काे एक दिन के सबसे ज्यादा 29,113 नए काेराेना संक्रमित मिले। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमिताें का अांकड़ा 8,44,011 हाे गया। एक दिन में 540 काेराेना मरीजाें की माैत भी हुई। इसके साथ ही मरने वालाें की संख्या 22,646 हाे गई। देश में अब काेराेना से माैताें की दर 2.6% रह गई है। शनिवार काे एक दिन में 19,440 मरीज ठीक हाेकर घर भी पहुंचे। काेराेना संक्रमण से ठीक हाेने वालाें का कुल अांकड़ा 5,32,589 हाे गया है। इसके साथ देश में रिकवरी की दर 63.1% हाे गई है।

देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार काे एक बार फिर अब तक के सबसे ज्यादा 8,139 नए मरीज मिले। यहां संक्रमिताें की संख्या 2,46,600 हाे चुकी है। एक दिन में 223 लाेगाें की माैत के साथ राज्य में काेराेना से माैताें का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है। राज्य में अब तक कुल 10,116 लाेगाें की जान जा चुकी है।

वहीं, संक्रमण के लिहाज से दूसरे बड़े राज्य तमिलनाडु में 3,965 नए मरीज मिले अाैर 69 की माैत हुई। तमिलनाडु में कुल संक्रमित 1,34,226 हाे चुके हैं। इसके अलावा, कर्नाटक में 2,798, दिल्ली में 1,781, उत्तरप्रदेश में 1,392 और पश्चिम बंगाल में 1,344 नए मरीज मिले। वहीं दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9 हजार 767 लोगों की आरटी-पीसीआर और 11 हजार 741 लोग की रैपिड एंटिजन टेस्ट से जांच की गई।

राजधानी में 1781 नए केस

दिल्ली में 1 लाख 10 हजार 921 लोग संक्रमित

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के नए मामले आने की रफ्तार धीमी होती जा रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1781 नए मामले सामने आए और 34 कोरोना मरीजों की मौत हुई। वहीं, 2998 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 लाख 10 हजार 921 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।

इनमें से 87 हजार 692 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। वहीं, अब तक कोरोना से 3 हजार 334 मरीजों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 19 हजार 895 एक्टिव केस है। इनमें से 11 हजार 598 होम आइसोलेशन में है। वहीं, दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में 15 हजार 253 बेड है, जिसमें से 10 हजार 751 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड केयर सेटर में 9 हजार 217 बेड है, इसमें से 7 हजार 360 बेड खाली है।

बेंगलुरू में 14 जुलाई से 7 दिन का लाॅकडाउन लागू

काेराेना संक्रमण तेज हाेने के साथ ही राज्याें में चुनिंदा हिस्साें में सख्त लाॅकडाउन शुरू हाे गया है। बेंगलुरू में 14 जुलाई से 7 दिन के लिए सख्त लाॅकडाउन रहेगा। इस दाैरान सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे लाेगाें काे ही छूट दी जाएगी। ठाणे और नवी मुंबई में लागू सख्त लाॅकडाउन 19 जुलाई और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कैपिटल काॅम्प्लेक्स में 20 जुलाई तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। नगालैंड ने पूरे राज्य में लाॅकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया है। वहीं, मेघालय ने शिलाॅन्ग में दाे दिन तक पूरी तरह लाॅकडाउन की घाेषणा की है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा-कई देशाें में फिर हो सकता है लाॅकडाउन

जेनेवा | विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शीर्ष अधिकारियाें ने कहा है कि दुनियाभर के कई देशाें में आने वाले दिनाें में एक बार फिर से लाॅकडाउन लगाने पड़ सकते हैं। क्वारेंटाइन के उपायाें में ढील के बाद कई क्षेत्राें में काेराेना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्राेग्राम के कार्यकारी निदेशक डाॅ. मिशेल रेयान ने शुक्रवार काे एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दाैरान यह बात कही। एक दिन पहले डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डाॅ. टेड्राॅस अधनाेम ग्रेब्रेसिएस ने कहा था कि संक्रमण के बढ़ते मामले दिखाते हैं कि वायरस अभी नियंत्रण में नहीं आया है और इसके मामले लगातार बुरे हाेते जा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

29 thousand new cases for the first time in the country, 540 were defeated