बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड की छवि धूमिल करने वालों पर राज्यसभा में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।’
जया बच्चन ने कहा, ‘कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।’
दरअसल, जया का यह बयान सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के साथ कंगना रनोट के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है।
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब जया ने किसी मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी हो। इससे पहले भी वह कई अहम मुद्दों को राज्यसभा में अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं।
हैदराबाद रेप केस
दिसंबर 2019 में हैदराबाद में वेटेनरी डॉक्टर के गैंग रेप और हत्या के बाद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित जवाब दे। ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही इस मामले में जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए।’
बाद में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था, ‘देर आए, दुरुस्त आए… देर आए, बहुत देर आए…’
ट्रांसजेंडर बिल
नवंबर 2019 में राज्यसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति विधेयक की चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि, इस संबंध में प्रमाण पत्र दिया जाना एक तरह का भेदभाव है। ये अपमान जनक है। शक्ल, सूरत और बर्ताव से ट्रांसजेंडर किसी मनुष्य से अलग नहीं हैं। वे बिलकुल हम जैसे हैं। उन्हें इस तरह अपमानित करने की क्या जरूरत है कि आपको एक कमेटी के पास जाना और बताना है कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं? जया ने बिल में कुछ बदलावों की मांग की थी।
कठुआ रेप केस
जुलाई 2018 में राज्यसभा में कठुआ रेप केस पर चर्चा के दौरान जया बच्चन आग बबूला हो उठी थीं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर जया बच्चन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार पर भड़क उठी थीं।
इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी और थॉमसन रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए जया ने कहा था कि भारत को महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे असुरक्षित देश घोषित किया गया है। पहले भारत सातवें पायदान पर था, पर आज यह पहले स्थान पर है, जो काफी शर्मनाक है।
जया ने कहा था कि लड़कियों की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं। मध्य प्रदेश से हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, आप वहां की बात कीजिए, कठुआ केस पर बात कीजिए। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया था।