देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़:MP-राजस्थान समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 7-8 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग (IMD) ने आज मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सहित देश के 26 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने UP-बिहार में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी, लेकिन अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में 7-8 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। उधर, जयपुर में रविवार को बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। सीकर में तेज बारिश के चलते जलभराव हुआ। UP के 10 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई, छतरपुर में एक मोबाइल टावर गिर गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इधर, उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान कई टूरिस्ट फंस गए। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास सड़क पर मलवा आने से कुछ देर रास्ता बंद रहा। देशभर में मौसम की तस्वीरें… अगले 3 दिन का मौसम कैसा रहेगा? राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थानः सीकर में बारिश,जयपुर में बिजली गिरने से बच्ची की मौत; आज आंधी-बरसात का अलर्ट राजस्थान के सीकर में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। मौसम केंद्र जयपुर ने 5 मई को 11 जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर के गोविंदगढ़ कस्बे के सिंगोद कला गांव में रविवार शाम बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेशः 4 दिन आंधी, बारिश-ओले का सिस्टम; 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है आंधी मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 8 मई तक आंधी, बारिश और ओले का सिस्टम एक्टिव है। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड पौने 3 इंच पानी गिर गया, जबकि भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरे। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेशः अगले 2 दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट; 58 जिलों में बिजली-ओले गिरने की संभावना UP के 33 जिलों में मौसम विभाग ने 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 58 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। पूरी खबर पढ़ें… बिहारः 7 जिलों में ऑरेंज, 29 में बारिश का यलो अलर्ट; 7 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी बिहार के 36 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किशनगंज समेत 7 जिलों सोमवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इन सभी 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पटना समेत बाकी के 29 जिलों में यलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… झारखंडः आज-कल बारिश; 7 मई से मौसम हो जाएगा साफ, तापमान बढ़ेगा लगभग 10 दिनों से राज्य के मौसम में हुए बदलाव के बाद अब मौसम का मिजाज गर्म होने वाला है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कल तक बारिश के आसार हैं। प्रदेश के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिलों को छोड़कर अन्य 18 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः 12 जिलों में बारिश हुई; पानीपत-यमुनानगर में ओले गिरे, आज भी अलर्ट हरियाणा के 12 जिलों में रविवार देर रात तक तेज बारिश हुई। इनमें अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत और नूंह शामिल हैं। पानीपत और यमुनानगर में ओले भी गिरे। अधिकतर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचलः 10 मई तक होगी बारिश; 2 दिन 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कल से स्ट्रॉन्ग होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 5 दिन के मुकाबले वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें…