स्वरुप नगर व बवाना दो अलग-अलग इलाकों में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसका ट्रक जब्त कर लिया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर सड़क हादसे में महिला की पहचान लक्ष्मी (70) के रूप में हुई है। वह कादीपुर इलाके में रहती थी। सोमवार दोपहरबाद करीब 3 बजे वह सड़क पार कर रही थी। तभी बेलगाम ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। जिनको तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं दूसरा हादसा बवाना औद्योगिक क्षेत्र इलाके का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे गैस एजेंसी चौक बवाना औद्योगिक क्षेत्र गेट नंबर एक के पास एक सड़क हादसा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। चश्मदीदों ने बताया कि स्कूटी पर सवार एक युवक पुठखुर्द की तरफ जा रहा था।
अचानक पीछे से एक ट्रक चालक ने काफी खतरनाक तरीके से ट्रक चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी कंडेक्टर सीट की तरफ टायर में फंस गई। जबकि चालक काफी दूरी तक घसीटता हुआ चला गया था। पब्लिक ने ट्रक चालक से ट्रक रुकवाया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्कूटी चालक को महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।