संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले साल हुई परीक्षा का मंगलवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। नतीजे आने पर दिल्ली पुलिस का सिर भी ऊंचा हो गया। क्योंकि पीसीआर यूनिट में तैनात कांस्टेबल फिरोज आलम ने 645 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया, वहीं द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव की बेटी विशाखा यादव ने छठीं रैंक हासिल की। विजिलेंस यूनिट में इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मान की बेटी नवनीत मान ने 33वां रैंक हासिल किया है। देश की सबसे बड़ी परीक्षा में बाजी मारने वाले इन तीनों उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस अफसरों ने बधाई दी है।
द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी एंटो अलफोंस ने तो बाकायदा अपने स्टाफ कर्मी राजकुमार यादव की बेटी को ऑफिस में बुलाकर उसे फूलों का गुलदस्ता देकर आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एएसआई की बेटी विशाखा यादव की छठी रैंक आने की खबर मिलते ही उसके पिता को पुलिस महकमे के अधिकारियों की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरु हो गया। कुछ यही स्थिति विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मान की थी।
दोनों पुलिसकर्मियों की बेटियों द्वारा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें शुभकामनाएं दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। लॉकडाउन की वजह से परीक्षा परिणाम देरी से घोषित किए गए। जिसमें कुल 829 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। एएसआई की बेटी विशाखा यादव ने तो टॉप टेन रैंकिंग में अपनी जगह बनायी। वह किरण गार्डन में परिवार के साथ रहती है। दो बार प्रीलिम्स एग्जाम में असफलता मिलने के बाद विशाखा ने इस बार बाजी मार ली। उसने मेहनत और अपने जज्बे को बनाए रखा।