दो भाईयों ने मांगी जानकार बिजनेसमैन से दो करोड़ की रंगदारी, दोनों गिरफ्तार

दो भाईयों ने क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर एक बिजनेसमैन से दो करोड़ की रंगदारी मांग डाली। दोनों भाई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। आरोपियों की पहचान निलौठी एक्सटेंशन निवासी रविन्द्र (37) और चंदर विहार निवासी देवेन्द्र सिंह (41) के तौर पर हुई। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके पास से रंगदारी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल, दो अन्य फोन और एक कार जब्त की है। द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया बिंदापुर निवासी चालीस वर्षीय बिजनेसमैन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को बताया गया वह इलैक्ट्रिकल आईटम डील करते हैं, जिनकी फैक्टरी बहादुरगढ में है।

कुछ दिन से उनके पास भक्तावर के नाम पर धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत की बाबत पुलिस ने बिंदापुर थाने में वसूली का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में लिया, जिससे रुपए की मांग की गई। पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई जिसके नाम पर वह सिमकार्ड लिया गया था। उसने पुलिस को जानकारी दी करीब एक साल पहले उसका पर्स खो गया था, जिसमें कुछ दस्तावेज भी थे। इससे बात कर पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला। आरोपियों ने वसूली अलग अलग लॉकेशन पर कॉल कर मांगी थी। पुलिस ने टैक्नीकल सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस की मदद लेते हुए आखिरकार आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today