भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। इस जंग में सीमा के इलाकों में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार, ADD कमिश्नर राज कुमार थापा, सिपाही मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश शर्मा, BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और राइफलमैन सुनील कुमार समेत कई सिपाही शहीद हो गए। दो महीने में रिटायर होने वाले थे शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार शुक्रवार रात को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए। उस समय पवन कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। वे पाकिस्तान की फायरिंग में घायल हो गए थे। लिहाजा उनकी यूनिट के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। राजौरी के ADD कमिश्नर राज कुमार थापा शहीद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज यानी JKAS के अफसर राज कुमार थापा पाकिस्तान द्वारा की गई शेलिंग में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उनकी शहादत की जानकारी दी। 54 साल के थापा ने पिछले साल मार्च के महीने में राजौरी में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर का काम संभाला था। शेलिंग के वक्त वो राजौरी में अपने सरकारी निवास पर थे। आंध्र प्रदेश के मुरली उरी में शहीद जम्मू-कश्मीर के उरी में गुरुवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के 24 वर्षीय जवान मुरली नाइक शहीद हो गए। वो आंध्र-प्रदेश के सत्यसाईं जिले के कल्लितांडा गांव के रहने वाले थे। मगर परिवार आर्थिक तंगी के चलते मुंबई चला गया जहां उनके पिता मजदूरी करते और मां लोगों के घरों में बर्तन मांजने का काम किया करती थीं। मुरली का भारतीय सेना में चयन होने के बाद परिवार गरीबी से बाहर आ रहा था। हाल ही में उनके पिता ने गांव में नया घर बनवाया था और अब मुरली की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुंछ में शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 32 साल के लांस नायक दिनेश शर्मा शहीद हो गए। गुरुवार को हरियाणा के उनके पैतृक गांव नगला मोहम्मदपुर में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मां मीरा देवी ने कहा कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है। दिनेश शर्मा के पिता दयाचंद ने कहा, ‘हमारा एक बेटा शहीद हुआ है। भारत माता के लिए दो बेटे और हैं। फरवरी में वो 45 दिन की छुट्टी करके वापस गया था। पुंछ जाने से पहले उसने कहा था कि बॉर्डर इलाके में जा रहा हूं, फोन करना मुश्किल हो जाएगा।’ दिनेश शर्मा की पत्नी सीमा 7 महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने कहा, ‘दिनेश से सोमवार रात को बात हुई थी। तब उसने कहा कि 12 बजे कॉल करूंगा, लेकिन कोई कॉल नहीं आई। फिर मंगलवार को भी बात नहीं हुई। बुधवार को सुबह 4 बजे फोन आया, लेकिन मैं उठा नहीं पाई। फिर 9.30 बजे अधिकारियों का फोन आया कि दिनेश को गोली लगी है। शाम तक पता चला कि नहीं रहे।’ 4 दिन पहले ही उधमपुर बुलाए गए थे सार्जेंट मोगा आर्मी में मेडिकल असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान द्वारा शनिवार रात में की गई शेलिंग में शहीद हो गए। सुरेंद्र कुमार की पोस्टिंग बेंगलुरू में थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद उन्हें 4 दिन पहले उधमपुर बुला लिया गया। इसके बाद सुरेंद्र ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को राजस्थान के झुंझनूं में स्थित अपने गांव भेज दिया और खुद उधमपुर चले आए। शनिवार को हुई फायरिंग में BSF सब-इंस्पेक्टर शहीद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मोहम्मद इम्तियाज शनिवार 10 मई को पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में शहीद हो गए। वो जम्मू के RS पुरा सेक्टर में तैनात थे। BSF के अधिकारियों ने बताया कि जब पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की तो RS पुरा सेक्टर में सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज सबसे आगे रहकर अपनी चौकी का नेतृत्व कर रहे थे। उनके पैर में गोली लग गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जम्मू-कश्मीर के राइफलमैन शहीद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में राइफलमैन सुनील कुमार शनिवार को शहीद हो गए। वो जम्मू के RS पुरा सेक्टर में तैनात थे और जम्मू के ही त्रेवा गांव के रहने वाले थे। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ——————————- ऐसी ही और खबरें पढ़ें…. 1. कर्नल कुरैशी ने पहले दिन ऑलिव ग्रीन यूनिफॉर्म पहनी:दूसरे दिन कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म में दिखीं; आर्म्ड फोर्सेज की अलग-अलग यूनिफॉर्म्स का क्या मतलब है? 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी गईं। पूरी खबर पढ़ें…