सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने हाल ही में फिल्ममेकर करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए समन भेजा था। जिसके बाद वे मंगलवार को अपना बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले सोमवार को फिल्म मेकर महेश भट्ट ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराया था। पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी।
धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को समन भेजने की बात सामने आने के बाद रविवार को एक्ट्रेस कंगना रनोट पुलिस पर भड़क गईं थीं और उन्होंने पुलिस से सुशांत हत्याकांड की जांच का मजाक नहीं बनाने के लिए कहा था। ये बात उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखी थी।
टीम कंगना ने रविवार दोपहर दो ट्वीट किए थे। जिनमें से पहले ट्वीट में लिखा, ‘तो करन जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करन जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की जांच का मजाक बनाना बंद करो।’