जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुरमू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुरमू ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति कोविंद को भेजा है, हालांकि उन्होंने इस्तीफा मंजूर किया है या नहीं अभी साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि मौजूदा कैग राजीव महर्षि जम्मू-कश्मीर के अगले एलजी हो सकते हैं।
मुरमू को जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पिछले साल अक्टूबर में पहला लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया था। 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर मुरमू गुजरात कैडर के अफसर हैं। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री थे तो मुरमू उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी।
नया लेफ्टिनेंट गवर्नर ढूंढने की कवायद भी शुरू
जीसी मुरमू को कैग बनाकर दिल्ली भेजा जा रहा है। फिलहाल राजीव महर्षि कैग हैं और वो इसी हफ्ते रिटायर हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के लिए नया लेफ्टिनेंट गवर्नर ढूंढने की कवायद भी शुरू हो गई है।
उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल
5 अगस्त को जब कश्मीर में धारा 370 हटने को एक साल पूरा हुआ है ठीक उसी दिन अचानक देर शाम सोशल मीडिया और वॉट्सएप ग्रुप्स पर भी ये चर्चा शुरू हो गई कि जीसी मुरमू ने इस्तीफा दे दिया है। मुरमू को लेकर इस खबर से जुड़ा एक ट्वीट उमर अब्दुल्ला ने भी किया है, उन्होंने लिखा है कि अचानक ये कैसे लेफ्टिनेंट गवर्नर से जुड़ी चर्चा शुरू हो गई।
What’s with all this chatter surrounding the LG of J&K? Came out of no where a few hours ago & suddenly it’s all over social media & WhatsApp in J&K.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 5, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें