धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू राष्ट्र से पहले कट्‌टर हिंदू बनाएंगे:देश के हर गांव में बनेगा सुंदरकांड मंडल; जात-पात और छुआछूत नहीं चलेगी

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। मंगलवार को एक वीडियो में उन्होंने कहा- हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा। अभियान इसी महीने से शुरू होगा। इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं। सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में शास्त्री ने कहा, ‘जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं। इस वीडियो के माध्यम से देश में नई क्रांति खड़ी होने वाली है। हम उसकी घोषणा सार्वजनिक रूप से कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा- अब तक भारत में सनातनियों के बीच एक श्लोक बहुत पढ़ा जाता है- ‘ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षं शान्ति:, पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:। लेकिन अब हम चाहते हैं ॐ द्यौ: क्रांतिरन्तरिक्षं क्रांति, पृथ्वी शान्तिराप: क्रांतिरोषधय: क्रांति। इसी क्रांतिमय संदेश के साथ हम अपनी बात रखना चाह रहे हैं। बागेश्वर धाम आकर करनी होगी बात
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी होगा, जो एक मंडल प्रभारी से जुड़ा होगा। 10 गांवों का एक मंडल बनाया जाएगा, यह जिला अध्यक्ष से जुड़ा होगा। सभी प्रभारियों को तीन-चार महीने में बागेश्वर धाम आकर बात करनी होगी। मंडल जहां काम कर रहे हैं, वहां कथाएं भी होंगी। ये खबर भी पढे़ं… धीरेंद्र शास्त्री बोले- एक आंटी ने शादी का प्रस्ताव दिया बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक न्यूज चैनल पर अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- वे शादी करेंगे। उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए, जो उन्हें और उनके परिवार को समझ सके। शास्त्री ने कहा कि उन्हें वाइफ नहीं, अर्धांगिनी चाहिए। इस दौरान बताया कि 40-42 साल की एक महिला ने तो अपने पति को तलाक देकर उनसे शादी का प्रस्ताव रखा था। पढे़ं पूरी खबर…