इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। सीजन का 25वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए। CSK के नाम अपने पांच मैचों में एक जीत और चार हार हैं, चारों हार पिछले चार मैचों में आईं। दूसरी ओर, KKR पॉइंट्स टेबल में थोड़ी बेहतर स्थिति में है। अपने पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ तीन बार की चैंपियन टेबल में छठे नंबर पर है। मैच डिटेल्स, 25वां मैच
CSK vs KKR
तारीख- 11 अप्रैल
स्टेडियम- एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM कोलकाता पर चेन्नई भारी IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए। इनमें चेन्नई ने 20 और कोलकाता ने 11 मैच जीते। चेन्नई में दोनों के बीच 11 मैच खेले गए। CSK ने 8 और KKR ने 3 जीते। रचिन रवींद्र CSK के टॉप स्कोरर CSK के रचिन रवींद्र टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 145 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड ने टीम के लिए 5 मैचों में कुल 122 रन बनाए हैं। गेंदबाज नूर अहमद सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 11 विकेट हैं। चक्रवती ने कोलकता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 184 रन बनाए हैं। रहाणे ने पहले मैच में RCB के खिलाफ 56 और लखनऊ के खिलाफ 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 5 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है। यहां अब तक कुल 88 IPL मैच खेले गए। 51 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। वेदर रिपोर्ट
आज चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी, बीच-बीच में बादल भी रहेंगे। बारिश की 25% आशंका है। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना, खलील अहमद, शिवम दुबे, शेख रशीद। कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस राहुल की मैच विनिंग पारी से जीती दिल्ली:RCB को 6 विकेट से हराया; बेंगलुरु को सॉल्ट का रनआउट भारी पड़ा दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली। टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। दिल्ली से केएल राहुल ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाई। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स राहुल ने सिक्स से दिलाई शानदार जीत:बेंगलुरु की IPL में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; विपराज ने सॉल्ट को रनआउट किया IPL-18 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। विपराज निगम ने फिल सॉल्ट को रनआउट किया। मिचेल स्टार्क के डाइविंग कैच से विराट कोहली आउट हुए। रजत पाटीदार ने राहुल का कैच छोड़ा। उन्होंने सिक्स लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु ने IPL में अपनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। पूरी खबर
CSK vs KKR
तारीख- 11 अप्रैल
स्टेडियम- एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM कोलकाता पर चेन्नई भारी IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए। इनमें चेन्नई ने 20 और कोलकाता ने 11 मैच जीते। चेन्नई में दोनों के बीच 11 मैच खेले गए। CSK ने 8 और KKR ने 3 जीते। रचिन रवींद्र CSK के टॉप स्कोरर CSK के रचिन रवींद्र टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 145 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड ने टीम के लिए 5 मैचों में कुल 122 रन बनाए हैं। गेंदबाज नूर अहमद सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 11 विकेट हैं। चक्रवती ने कोलकता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 184 रन बनाए हैं। रहाणे ने पहले मैच में RCB के खिलाफ 56 और लखनऊ के खिलाफ 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 5 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है। यहां अब तक कुल 88 IPL मैच खेले गए। 51 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। वेदर रिपोर्ट
आज चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी, बीच-बीच में बादल भी रहेंगे। बारिश की 25% आशंका है। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना, खलील अहमद, शिवम दुबे, शेख रशीद। कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस राहुल की मैच विनिंग पारी से जीती दिल्ली:RCB को 6 विकेट से हराया; बेंगलुरु को सॉल्ट का रनआउट भारी पड़ा दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली। टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। दिल्ली से केएल राहुल ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाई। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स राहुल ने सिक्स से दिलाई शानदार जीत:बेंगलुरु की IPL में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; विपराज ने सॉल्ट को रनआउट किया IPL-18 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। विपराज निगम ने फिल सॉल्ट को रनआउट किया। मिचेल स्टार्क के डाइविंग कैच से विराट कोहली आउट हुए। रजत पाटीदार ने राहुल का कैच छोड़ा। उन्होंने सिक्स लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु ने IPL में अपनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। पूरी खबर