धोनी 400वां टी-20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय:कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर कैच लपका, शमी को मैच की पहली बॉल पर विकेट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हरा दिया। SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। यह हैदराबाद की 9 मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को नौ में से सातवीं हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एमएस धोनी ने एक उपलब्धि हासिल की। धोनी 400 टी-20 खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले। CSK vs SRH मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. शमी ने मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही बॉल पर शेख रशीद को पवेलियन भेजा दिया। शमी ने जो ऑफ स्टंप से बाहर स्विंग होती हुई बॉल फेंकी। यहां रशीद ने शॉट खेला लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगा और बॉल स्लिप पर खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में चली गई, जिन्होंने एक आसान कैच लिया। 2. हर्षल से जडेजा का कैच छूटा सातवें ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा को जीवनदान दिया। जीशान अंसारी ने सामने की तरफ बॉल फेंकी। यहां जडेजा ने हवाई शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑफ पर खड़े हर्षल पटेल के पास गई और उन्होंने आसान-सा मौका गंवा दिया। जडेजा इस समय 8 रन पर थे। 3. ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगाया 12वें ओवर की पहली बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगा दिया। कामिंडू मेंडिस ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। ब्रेविस ने खुद को लेग साइड की तरफ जगह बनाकर बल्ला घुमाया और गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर दूर भेज दिया। 4. कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर छलांग लगाकर कैच लपका कामिंडू मेंडिस के शानदार कैच से डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन लौटना पड़ा। 13वें ओवर की आखिरी बॉल हर्षल पटेल ऑफ स्टंप के बाहर ओवरपिच फेंकी। ब्रेविस ने सामने की तरफ फ्लैट शॉट मारा। लॉन्ग ऑफ पर खड़े कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर फुल-स्ट्रेच डाइव लगाई और दोनों हाथों से छलांग लगाकर कैच लपक लिया। फैक्ट्स ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस धोनी की टीम का प्लेऑफ में जाना हुआ मुश्किल:CSK की सातवीं हार, SRH ने 5 विकेट से हराया; हर्षल को 4 विकेट IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन CSK की सातवीं हार है। इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम को अब सभी पांच मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज कोलकाता vs पंजाब:इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, हेड टु हेड में कोलकाता आगे IPL-2024 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। KKR और PBKS का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था। पूरी खबर