नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही के कारण गंदगी में तब्दील हो गई है। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइट मुख्य प्रवेश स्थल के बाहर पुरानी वीवीआईपी पार्किंग खुला मुत्रालय बन गया है। बरसात का पानी पार्किंग क्षेत्र में जमा हो गया है जो कोरोना के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।ऑटो, टैक्सी चालक, कूली और अन्य समान बेचने वाले लोग पुरानी वीवीआईपी पार्किंग के दीवार पर ही पेशाब कर करते हैं और इन लोगों को रोकने-टोकने वाला स्टाफ नदारद है। मेन रास्ता होने के कारण इस मार्ग से खासकर जो महिला यात्री अकेले या परिवार के साथ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आती हैं उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है।
पुरानी वीवीआईपी पार्किंग से लेकर नयी वीवीआईपी पार्किंग और समान्य पार्किंग में भी गंदगी भरी पड़ी है। बेहतर सफाई के नाम पर अधिकारियों ने सफाई का काम प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया है, पर कंपनी वाले सही तरीके से सफाई पर ध्यान नहीं देते। दिल्ली मंडल के अधिकारियों व कांट्रेक्टरों की सांठ-गांठ से सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। भास्कर संवाददाता ने जब इन गंदगी की फोटो डीआरएम एसी जैन से शेयर कर गंदगी का कारण पूछा तो दिल्ली मंडल से जबाव मिला कि रेल प्रशासन गंदगी की सूचना देने के आपका धन्यवाद करता है।
दैनिक भास्कर की दी गई सूचना पर रेल प्रशासन द्वारा तुंरत कार्रवाई की गई और आपके द्वारा फोटो में भेजे गए पार्किंग का कूड़ा हटा दिया गया है। संबंधित कर्मचारियों को भविष्य में स्टेशन परिसर तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई तथा रोज सफाई के बाद एकत्रित कूड़ा हटाने के लिए सख्त हिदायत दे दी गई है।