नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी के बाद से ही स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स सभी के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। नेशनल पॉलिसी एजुकेशन (NEP) 2020 को लेकर अभी भी ऐसी कई बातें हैं, जिसका स्पष्टीकरण जरूरी है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज एक लाइव वेबिनार के जरिए इन सवालों का जवाब देंगे। शिक्षा मंत्री से ट्वीटर हैंडल पर #NEPTransformingIndia के जरिए सवाल पूछे जा सकेंगे। इस बारे में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, इसके क्रियान्वयन, महत्वपूर्ण सुधारों और अन्य सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार हूं।
पहले भी हो चुके हैं कई वेबिनार
देशभर के शिक्षा संस्थानों में NEP 2020 के इंप्लीमेंटेशन को लेकर पहले भी कई ऑनलाइन वेबिनार और सेमिनार हो चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 7 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की देश में उच्चतर शिक्षा के रूपांतरण पर राज्यपालों का सम्मेलन को संबोधित किया था। इसके अलावा अन्य अवसरों पर भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री और अन्य के द्वारा शिक्षा नीति को लेकर संबोधन, चर्चाएं, सम्मेलन और कार्यशालाओं के जरिए इसकी उपयोगिता और क्रियान्वयन पर विचार व्यक्त किये जा चुके हैं।
यूजर्स ने पहले ही शुरू किया सवाल पूछना
शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर आज होने वाले लाइव इंटेरैक्शन के ट्वीट पर कमेंट कर कई यूजर्स ने पहले ही सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। स्टूडेंट्स, टीचर्स आदि द्वारा निम्न सवाल पूछे जा रहे हैं-
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब से लागू होगी?
- क्या 10वीं और 12वीं हर विषय के लिए बेसिक और स्टैंडर्ड वर्जन लागू होगा?
- लड़कियों की शिक्षा व्यवस्था के लिए NEP 2020 में क्या कोई ऐसा प्रावधान है कि नये स्कूल खोलने के लिए जरूरी भूमि की खरीद और भवन निर्माण के लिए सरकारी अनुदान मिल सके?
- उच्च शिक्षा में NEP का क्रियान्वयन कैसे होगा जबकि देश के कई विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में फैकल्टी पद खाली पड़े हैं?