नए इनकम टैक्स बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी:11 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है; टैक्सेशन सिस्टम में इससे सुधार आएगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दे दी। इसे सोमवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बिल टैक्सेशन सिस्टम में सुधार के लिए एक बड़ा सुधार ला सकता है। नए इनकम टैक्स बिल को अक्सर डायरेक्ट टैक्स के तौर पर देखा जाता है। इसका मोटिव मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर सिस्टम में सुधार लाना है। इसे और ज्यादा व्यवस्थित और ट्रांसपेरेंट बनाना है। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVVY 4.0) प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम (PM-NAPS) और जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना अब सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्किल इंडिया प्रोग्राम में शामिल की गई हैं।