लॉकडाउन में दिक्कतें भले रही हों, लेकिन इस दौरान शेयर बाजार में नए रिटेल निवेशकों ने दांव आजमाया है। अगर शेयर बाजार मार्च के निचले स्तर से 40 प्रतिशत बढ़ा है तो इसमें नए निवेशकों का अच्छा योगदान रहा है। इन निवेशकों ने पहली ही बार में अच्छी कमाई बाजार से की है। हालांकि यह एक जुआ की तरह किया गया निवेश है। इन निवेशकों ने सरकारी छोटे बैंकों, निजी बैंक, केमिकल जैसे सेक्टर में दांव खेला है।
कई कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी
शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि तेज बाजार ने कठोर आर्थिक वास्तविकताओं को लगभग दरकिनार कर दिया है। जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग से पता चलता है कि रिटेल निवेशकों ने ज्यादातर खरीदी कम मूल्य वाले पीएसयू, छोटे निजी और सार्वजनिक बैंक, रसायन और छोटे ऑटो सहायक फर्म में निवेश किया। 68 कंपनियों कि हिस्सेदारी में निवेशकों की होल्डिंग 100 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी है।
55 शेयरों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न तीन महीनों में दिया है
आंकड़ों के मुताबिक 55 स्टॉक्स ने एक अप्रैल के बाद से 10 प्रतिशत का ज्यादा रिटर्न दिया है। इन कंपनियों में इस तिमाही का सबसे बड़ा रिटेल दांव साउथ इंडियन बैंक का रहा। इस प्राइवेट बैंक में रिटेल होल्डिंग मार्च तिमाही के अंत में 45.21 फीसदी से 6.67 प्रतिशत बढ़कर 51.88 फीसदी पर आ गई। एक अप्रैल से अब तक यह शेयर 30 फीसदी बढ़ा है। रिटेल निवेशकों ने एसबीआई (1.39 प्रतिशत) बैंक ऑफ बड़ौदा (1.27 प्रतिशत) कर्नाटक बैंक (3.94 प्रतिशत), डीसीबी बैंक (3.80 प्रतिशत) तथा जम्मू-कश्मीर बैंक (1.49 प्रतिशत) जैसे बैंकों में भी रिटेल निवेशकों ने खरीदी की है।
आरे ड्रग में बढ़ाई करीबन 7 प्रतिशत हिस्सेदारी
आरे ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 16.73 प्रतिशत से बढ़कर 23.16 प्रतिशत हो गई। यह स्टॉक एक अप्रैल के बाद से 33 फीसदी ऊपर है। जीआईसी हाउसिंग में रिटेल होल्डिंग 5.67 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च के अंत से इसने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पीवीआर में रिटेल होल्डिंग 4.18 प्रतिशत बढ़कर 8.92 प्रतिशत हो गई है। पर यह शेयर घाटा दिया है।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने दिया 37 प्रतिशत रिटर्न
जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शेयर एक अप्रैल से अब तक 37 जरूर बढ़ा है। हालांकि बाकी बैंकों ने इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि छोटे बैंकों के शेयरों के बढ़ने पर ज्यादा भरोसा विश्लेषक नहीं करते हैं। रिटेल निवेशकों ने सरकारी कंपनियों भेल, जीएमडीसी, बीईएमएल, कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में भी खरीदी की है। जून तिमाही के अंत में इन स्टॉक्स में रिटेल शेयरहोल्डिंग में एक से 4 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है। इसमें से कुछ शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
भेल के शेयर ने 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया
पिछले तीन महीनों में भेल का शेयर 80 प्रतिशत, जीएमडीसी का शेयर 34 प्रतिशत और बीईएमएल का शेयर 38 फीसदी बढ़ा है। कोचीन शिपयार्ड का शेयर 22 फीसदी बढ़ा है। ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स अतुल ऑटो, फिम इंडस्ट्रीज, रीको ऑटो, अपोलो टायर्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग और पीपीएपी ऑटोमोटिव में भी रिटेल निवेशकों ने खरीदी की है। ये शेयर मार्च से लेकर अब तक 15 से 60 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
केमिकल स्टॉक्स किलपेस्ट इंडिया, आरती इंडस्ट्रीज, जीएनएफसी, बोदल केमिकल्स, ज्योति रेजिंस और चेम्बोंड केमिकल्स ने भी रिटेल इनवेस्टर्स की होल्डिंग्स में एक से ढाई प्रतिशत की बढ़त देखी है। इन शेयरों ने अप्रैल के बाद से 28 प्रतिशत से ढाई गुना बढ़े हैं।