आज (3 जनवरी) पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है, इसे विनायकी चतुर्थी कहते हैं। ये व्रत भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए किया जाात है। चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी है, क्योंकि इसी तिथि पर भगवान अवतरित हुए थे। माना जाता है कि जो लोग ये व्रत करते हैं, उनकी सभी समस्याएं गणेश जी की कृपा से हल हो जाती हैं। जो लोग ये व्रत करते हैं, वे दिनभर निराहार रहते हैं और शाम को चंद्र दर्शन के बाद चंद्र पूजा करते हैं, चंद्र को अर्घ्य देते हैं। इस व्रत से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। शुक्रवार और चतुर्थी के योग में ये शुभ काम भी करें