स्पेशल सेल ने नकली नोट के रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग एनसीआर-यूपी में एक्टिव था, जो नोट की छपाई से लेकर सर्कुलेशन में लगे थे। इनसे 1,34,000 नकली नोट बरामद किए है जो सौ-सौ रुपए के हैं। जबकि बीस हजार के अधूरे तैयार नकली नोट मिले हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजीम खान,अकील अहमद, अकील अहमद उर्फ डॉक्टर और नितिन पटेल के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से स्कैनर, प्रिंटर, कटर, इंक, टेप और विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक तीस अगस्त को एक सूचना पर आनंद विहार आईएसबीटी के पास से मोहम्मद अजीम खान और अकील अहमद को पकड़ा गया। इनके पास से सौ रुपए की बारह गड्डी बरामद हुई। उनसे हुई पूछताछ के आधार पर पीलीभीत यूपी निवासी डॉक्टर अकील अहमद को दो सितम्बर को दबोचा गया।
इसके बाद चार सितम्बर को नकली नोट बनाने वाले मुख्य आरोपी नितिन पटेल को दबोचा गया। पीलीभीत यूपी में नोट बनाने वाली यूनिट को भी पुलिस ने बेनकाब कर दिया। यह गैंग पच्चीस लाख से ज्यादा के नोट एनसीआर तक पहुंचा चुका था।