नमोभारत की टिकट वेंडिंग मशीन में आई खराबी:पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, मेरठ साउथ स्टेशन की घटना

रैपिड रेल, नमोभारत की डिजिटल टिकट वेंडिंग मशीान में गड़बड़ी आ गई है। एक पैसेंजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो मेरठ साउथ स्टेशन का है। जहां लगी टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट प्रिंट नहीं हो रहा है। यूजर ने इसका पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि अभी-अभी शुरू हुई ये ट्रेन सुविधा में अभी से गड़बड़ी हो गई। क्यूआर कोड नहीं हुआ स्कैन​​​​​​​​​​​​​​ अनस सैफी नाम का एक शख्स मेरठ साउथ स्टेशन पर डिजिटल टिकट निकाल रहा था। लेकिन बार-बार स्वैप करने के बाद भी मशीन ने टिकट नहीं दिया। बल्कि मशीन में दिक्कत थी। अनस ने वीडियो बनाकर दिखाया जिसमें साफ दिख रहा था कि मशीन का पेमेंट क्यूआर कोड काम नहीं कर रहा। या तो ये सर्वर की दिक्कत थी या फिर मशीन में कोई गड़बड़ी थी। अनसे ने लिखा मेरठ साउथ में टिकट मशीन में तकनीकी खराबी या सर्वर की प्रॉब्लम आ रही है कृपया इस समस्या का समाधान करें। लगातार दूसरी घटना मेरठ साउथ स्टेशन पर नमोभारत ट्रेन को लेकर यह दूसरी घटना है। इससे पहले ट्रेन टाइम पर न आने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया था। अब मशीन में परेशानी की घटना सामने आई है।