नवाजुद्दीन की पत्नी ने फिल्म बनाने के नाम पर ठगा:कोमल सेठ ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया, बोलीं- घर बेचकर 46 लाख दी थी

वासु भगनानी ने ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ और ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर टीनू देसाई के 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने स्क्रिप्ट सुपरवाइजर का काम करने वाले आशीष दुबे का मेहनताना नहीं दिया। टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के 39 लाख रुपए अभी तक नहीं मिले। दैनिक भास्कर ने इंडस्ट्री की इस काली सच्चाई का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रोड्यूसर्स कैसे पैसे फंसाकर रखते हैं। इसी दौरान मुंबई की रहने वाली कोमल सेठ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कोमल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर आरोप लगाया है कि उनके बाकी 41 लाख रुपए नहीं लौटाए। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला ……. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक करीबी दोस्त को ही फिल्म बनाने के नाम पर ठग लिया। मुंबई की रहने वाली कोमल सेठ ने आलिया पर 41 लाख रुपए के धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘2016 में हम पहली बार मिले। हम दोनों के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वहीं से हमारी मुलाकात हुई और मुलाकात दोस्ती में तब्दील हो गई। घर पर आना-जाना होने लगा। 2019 की बात है, एक दिन आलिया ने निजी कारण बताकर रोते हुए मुझसे पैसे की डिमांड की। उन्होंने कहा कि तीन महीने में लौटा देगी। मैंने अपना घर बेचा था, इसलिए मेरे पास पैसे थे। मैंने उन्हें 25 लाख दे दिए। उसी वक्त उनकी एक फिल्म ‘होली काऊ’ की शूटिंग चल रही थी। फिल्म को कम्प्लीट करना था, इसलिए आलिया ने फिर गिड़गिड़ाते हुए मुझसे पैसे मांगे। इस बार मैंने उन्हें 21 लाख रुपए दिए। बाद में जब पैसे मांगने शुरू किए तो उनका रोना-धोना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि नवाज के पास भी पैसे नहीं है, वर्ना मैं उनसे मांगकर दे देती। आगे चलकर दोनों का रिश्ता खराब हो गया। इसके बाद वो टूटे रिश्ते की दुहाई भी देने लगी। मैंने उनसे बहुत विनती की, लेकिन उनका ईमान नहीं जगा। जैसे-तैसे उन्होंने 5 लाख रुपए दिए, लेकिन 41 लाख अभी भी बाकी है।’ कोमल ने कहा कि यूएसए का घर बेचकर मुंबई में घर खरीदने की सोच रही थी। मेरे पास रेंट के भी पैसे नहीं बचे हैं। अपने एक रिश्तेदार के साथ एक छोटे से रूम में पति और दोनों बेटियों के साथ रहती हूं। मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेरे पास हॉस्पिटल के बिल चुकाने के पैसे नहीं थे। मैंने आलिया को हॉस्पिटल के बिल दिखाए, लेकिन पैसे नहीं दिए। उसने मन बना लिया है कि पैसे वापस नहीं करने हैं। मैंने लीगल नोटिस भी भेजी है, लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। कोमल ने कहा कि उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी अपने पैसे मांगे, लेकिन वो भी बहाने बनाते रहे। कोमल ने कहा, ‘2020 में मैंने नवाज से कहा कि आप तो कम से कम मेरे पैसे वापस कर दो। उन्होंने कहा कि अभी मेरी फिल्में फंसी हुई हैं, फंड्स की कमी है, इसलिए नहीं दे पाऊंगा।’ इस पूरे मामले में हमने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की भी पक्ष जानने की कोशिश की। हमने आलिया के चारों मोबाइल नंबर पर कॉल किया। लेकिन उनका कॉल नहीं लगा। हमने उन्हें मैसेज भी भेजा, लेकिन अभी तक मैसेज का जवाब नहीं मिला है।