हरियाणा के नारनौल में सिटी थाना के गांव पटीकरा में एक अगरबत्ती सेल्समैन के घर में चोरी हो गई। वह 16 फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने दिल्ली गया था। 22 फरवरी को जब परिवार सहित लौटा तो घर का मेन दरवाजा खोलते ही सामने के दोनों कमरों के ताले टूटे मिले। दरवाजे खुले पड़े थे। अंदर रखी लोहे की अलमारी भी खुली थी। उसके ताले टूटे हुए थे। अलमारी और कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना उसने पुलिस में दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि वह मकान के ताला लगाकर दिल्ली शादी समारोह में गया हुआ था। जब वह वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे। उसने, उसकी पत्नी ज्योति और मां बिना देवी ने सामान चेक किया। जिसमें पाया कि दो जोड़ी चांदी की पाजेब, दो जोड़ी सोने के कानों के बाले, एक सोने का गले का ओम, एक चांदी का सटका, 1.40 लाख रुपए नकद और बच्चों की गुल्लक में रखे 2900 रुपए गायब मिले। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोरी हो गया। 21 व 22 फरवरी की रात हुई चोरी
पड़ोस में पूछताछ की तो राजेश ने बताया कि चोरी 21 और 22 फरवरी की रात हुई। सुनील ने चोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोस में पूछताछ की तो राजेश ने बताया कि चोरी 21 और 22 फरवरी की रात हुई। सुनील ने चोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।