निगम को मिले 21 नए जूनियर इंजीनियर, नगर निगम प्रशासन ने इनकी ज्वाइनिंग कराई

लंबी प्रतीक्षा के बाद नगर निगम को 21 नए जूनियर इंजीनियर मिल गए हैं। निगम प्रशासन ने शनिवार शाम इनकी ज्वाइनिंग भी करा दी। ये सभी जेई सरकार की ओर से चयनित होकर आए हैं। इनके स्थान पर निगम में कांट्रैक्ट बेस कार्यरत जूनियर इंजीनियरों पर कोई विचार नहीं किया गया है। माना जा रहा है अभी नए जेई को पुराने वालों के साथ रखकर कार्य करने का अनुभव कराया जाएगा। चूंकि ज्वाइन करने वाले जेई अभी फ्रेशर हैं।

ऐसे में उन्हें निगम के कामकाज का कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में पुराने जेई के साथ इन्हें अटैच करा काम का अनुभव कराया जाएगा। नए जूनियर इंजीनियरों की ज्वाइनिंग कराने के बाद उन्हें वार्ड भी आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें 11 सिविल, 6 मैकेनिकल, एक इलेक्ट्रिकल और तीन हार्टिकल्चर विभाग में सेवाएं देंगे।

राज्य सरकार ने करीब छह माह पहले जेई की परीक्षा आयोजित की थी। इसमें चयनित होने वाले 21 जेई की तैनाती नगर निगम फरीदाबाद में दी गई है। शनिवार देर शाम तक सभी 21 जेई ने अपनी ज्वाइनिंग निगम कमिश्नर को दे दी। कमिश्नर डॉ. यश गर्ग ने उन्हें वार्ड के हिसाब से तैनाती भी दे दी है। एसई बीके कर्दम के अनुसार नए जेई गौरव को डिवीजन-एक वार्ड-5 और 6 दिया गया है। जबकि पंकज शर्मा वार्ड-7, 8, नीरज शर्मा वार्ड-9, 10, गुरूजीत सिंह वार्ड 15, 17, मोहम्मद आसिफ खान 11, 16, कौशल यादव को वार्ड-18, 19 दिया गया है। डिवीजन-2 में सतेंद्र कुमार को वार्ड-20, 21, वशु पाल वार्ड-28, 29, आदर्श कुमार को वार्ड 30, 31, महेंद्र सिंह को वार्ड-33, 34, हेमंत कुमार को वार्ड-35, 37 और सेक्टर-12 में बन रही आफिस बिल्डिंग का काम सौंपा गया है। विष्णु कुमार को वार्ड-36, 40, जतिन यादव को वार्ड-38, 39 सहित बल्लभगढ़ के सभागार का काम दिया गया है। मोहित राणा को वार्ड-23, 24, 25 दिया गया है।

राकेश कुमार चीफ इंजीनियर के साथ रहेंगे। जेई पूनम को व्हीकल और सेंट्रल स्टोर, रमन मलिक रैनीवेल नंबर 4, 5, 6, 7 सहित बादशाहपुर एसटीपी, दीपक यादव को रैनीवेल नंबर 1, 2, 3 सहित एसटीपी प्रतापगढ़ और मिर्जापुर, प्रदीप को हॉर्टिकल्चर बल्लभगढ़, नरेंद्र को ओल्ड फरीदाबाद और विक्रम को हॉर्टिकल्चर एनआईटी का काम दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today