निगम ने बाटा कॉलोनी में दो अवैध मकान व एनआईटी एक की मार्केट में 60 से ज्यादा दुकानों के छज्जे तोड़े

नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार को अभियान चलाकर बाटा कॉलोनी में अवैध रूप से बने दो मकानों को तोड़ा दिया। जबकि एनआईटी एक नंबर की मार्केट में अवैध रूप से दुकानों के सामने बनाए गए छज्जे तोड़ दिए। इस दौरान निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मनमानी तरीके से कार्रवाई की है। किसी भी दुकानदार को पहले न कोई सूचना दी गई और न मुनादी कराई गई। उनका कहना है कि दुकानदारों ने बारिश से बचाव के लिए दुकानों के आगे छज्जा बनाया था न कि अवैध कब्जा करने के लिए।

निगम की टीम बुधवार को बाटा टूल्स कंपनी को सील करने गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में लोग विरोध करने उतर पड़े। काफी देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। आखिर में मामला बिगड़ता देख निगम के दस्ते ने वहां से हटना ही उचित समझा। एक्सईएन अरविंद कुमार के अनुसार बाटा कॉलोनी में दो मकान अवैध रूप से बनाए जा रहे थे। नगर निगम को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को दोनों मकानों को मशीनों से तोड़ दिया गया। जबकि एनआईटी एक नंबर मार्केट में दुकानदारों द्वारा बनाए गए 60 से अधिक छज्जों को भी निगम ने तोड़ दिया। उन्होंने कहा आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today