निशाना लगाने में माहिर था अमर, विकास के लिए वसूली करता था; दादी ने कहा- मेरी बात नहीं मानी, इसलिए मारा गया

अमर दुबे बिकरुशूटआउट के मास्टमाइंड गैंगस्टरविकास दुबे का रिश्तेदार था। विकास और अमर एक-दूसरे पर आंख बंद भरोसा करतेथे।अमर को विकास का राइट हैंड समझा जाता था।अमर निशाना लगाने में माहिर था, लेकिन आज खुद पुलिस का निशाना बन गया। हमीरपुर में पुलिस ने अमर का एनकाउंटर कर दिया। अमर की दादी का कहना है कि पोते ने मेरी बात सुनी होती तो मारा नहीं जाता।

अमर मूल रूप से शिवली थाना इलाके का था, लेकिन पिछले कुछ सालों से बिकरुगांव में ही रह रहा था। पुलिस ने उसे कई बार गिरफ्तार भी किया,लेकिन विकास के रसूख के चलते वह छूट जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि रंगदारी वसूलने से लेकर शराब के ठेकों से वसूली करने का काम अमर के ही जिम्मे था। अमर के खिलाफ चौबेपुर थाने में पांच केस दर्ज हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


अमर दुबे को बंदूकों और नई-नई गाड़ियों का शौक था। कानपुर शूटआउट के बाद वह विकास के साथ ही फरार हुआ था, औरैया से दोनों अलग-अलग हो गए। (फाइल फोटो)