गांधी जयंती व किसान मजदूर बचाओ दिवस पर किसानों नेे धरना प्रदर्शन कर तीन नए कृषि विधेयकों का विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलों की कॉपी जलाकर व गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करके बीजेपी सरकार को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। हाथरस पीड़िता के न्याय के लिए भी लोगों ने नारेबाजी की।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद व पीसीसी सदस्य महताब अहमद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहले गांधी पार्क पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को खिराजे अकीदत पेश की गई। आफताब अहमद ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व गांधी की विचारधारा को मानता है और उससे प्रेरणा लेता है।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांत किसानों व जवानों की बेहतरी के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज देश का दुर्भाग्य ही है कि सत्ता में बैठे कुछ लोग आज इन दोनों महापुरुषों के विचारों को कुचलने का काम कर रही हैै। उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार के गम को बांटने वालों पर तो बीजेपी करवाई कर रही है लेकिन दोषियों को बचाने में जुटी है।