नूंह में कोर्ट आदेश के बावजूद नहीं खोली जा रही सब्जीमंडी

बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा बंद कराई गई शहर की पुरानी सब्जीमंडी को नूंह के ललिता पटवर्धन की अदालत ने यथास्थिति यानि जो दुकानदार जहां है ,वहीं पर रहने के आदेश दिए है। अदालत ने नूंह मार्केट कमेटी व नगरपालिका को आगामी 28 सितंबर को इस मामले में तलब किया है।अदालत के इस फैसले पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। दूसरी तरफ अदालत के आदेश के बावजूद दुकानदारों को मार्केट कमेटी व नगरपालिका द्वारा कोई राहत नहीं दी गई है।

इसी मामले को लेकर शनिवार को सब्जीमंडी के दर्जनों सब्जी विक्रेता व थोक के दुकानदारों ने एकत्रित होकर प्रशासन से मांग की उनको इस मामले में राहत दी जाए। इस मौके पर बालकिशन, हीरालाल, ताहिर व हाजी आमीन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रशासन के तुगलकी फरमानों के आगे आज वह पूरी तरह से बेबस व लाचार है। आज वह सड़क पर भीख मांगने को मजबूर है। उन्होंने बताया अपने अधिकारों का हनन होने पर ही उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है कि उनको न्याय दिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today