नेत्रहीन बच्ची सहाना निरेन ने पियानो पर बजाई सुरीली धुन, ए आर रहमान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर की उसकी तारीफ

ग्रैमी और एकेडमी अवार्ड विनिंग कंपोजर ए आर रहमान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक नेत्रहीन लड़कीरहमान की तमिल फिल्म के गाने थुंबी थुलालकी ट्यून पियानो पर बजा रही है।

अपने ट्विटर पर लिखा “”स्वीट
इस लड़की का नाम सहाना निरेन है। यह देख नहीं सकती है। उसने ये ट्रैक तमिल फिल्म कोबरा के गाने से लिया है। रहमान ने इस गाने को देखकर अपने ट्विटर पर लिखा “”स्वीट।

‘सहाना के ट्विटर अकाउंट को उनकी मां हैंडल करती हैं। उन्होंने रहमान के ट्विट को पढ़ने के बाद उन्हें “”थैंक्यू सो मच” कहा।

अपने ट्विट में उन्होंने आगे कहा कि आज वो दिन है जिसका मुझे हमेशा इंतजार था। सर मेरे पास आपका शुक्रिया अदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। इस अवसर के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देना चाहती हूं।

ललित ने सहाना को फुल सेट अप ऑडियो स्टूडियो रिकॉर्डर गिफ्ट किया।

सहाना से मिलने उसके घर गए

तमिल फिल्म कोबरा के प्रोड्यूसर एस एस ललित भी सहाना ने प्रभावित हुए। वे खुद भी गायक हैं और कई इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करते हैं। ललित सहाना से मिलने उसके घर गए और उसे फुल सेट अप ऑडियो स्टूडियो रिकॉर्डर गिफ्ट किया।
इस लड़की को देश के अन्य म्युजिक लवर्स से भी तारीफ मिल रही है। इस फिल्म में यह गाना श्रेया घोषाल और नकुल अभयंकर ने गाया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Blind tune Sahana Niren plays melody on piano, AR Rahman praises her on her Twitter account