गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा ने हाल ही में अपनी बेटी टीना आहूजा के फिल्मी करियर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह मानते हैं कि टीना ने इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन ऐसा नहीं है। जब अच्छे मौके नहीं मिलते, तो वह कैसे काम करेंगी? इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों को यह लगता था कि अगर टीना काम करेंगी, तो गोविंदा सेट पर आकर सबको डाटेंगे। हिंदी रश से बातचीत में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा, ‘हाल ही में अफवाहें थीं कि टीना ने बॉलीवुड छोड़ दिया है। मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। इंडस्ट्री का बच्चा आखिर क्यों इंडस्ट्री को छोड़ेगा? वह सिर्फ अच्छा काम मिलने का इंतजार कर रही है। अगर उसे अच्छा काम मिलेगा, तो वह क्यों नहीं करेगी? आप लोग उसे काम करने का मौका दीजिए।’ सुनीता ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की आलोचना की और कहा कि काम सिर्फ एक खास ग्रुप के स्टार किड्स को ही मिलता है। उन्होंने कहा, ‘नेपोटिज्म बंद करो, दूसरों को भी काम करने का मौका दो। एक ही ग्रुप में सबको काम मिल रहा है, जबकि बाहर भी लोग हैं। टीना अब भी काम करने के लिए तैयार है। उसे काम करने का बहुत शौक है। एक ही एक्टर को बार-बार क्यों दिखाओ?’ सुनीता की मानें तो लोगों को यह भी लगता है कि अगर टीना फिल्मों में काम करेंगी तो उनके पिता गोविंदा सेट पर आकर गाली-गलौज करेंगे, क्योंकि वह एक सख्त पिता है। बता दें, टीना आहूजा ने 2015 में फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड में कदम रखा था। गोविंदा के बेटे यश जल्द करेंगे अपना डेब्यू
गोविंदा के बेटे यश इस साल एक लव स्टोरी के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में सुनीता से पूछा गया कि क्या लोग उनके बच्चों की तुलना गोविंदा से करते हैं। इस पर सुनीता ने कहा, ‘नहीं, नहीं। मैंने अपने बेटे को सिखाया है कि वह अपने पिता की नकल न करे। अपना खुद का स्टाइल बनाओ, अपनी एक्टिंग और डांसिंग करो। मैं नहीं चाहती कि लोग तुम्हारी तुलना गोविंदा से करें। मुझे पता है कि लोग तुलना करेंगे, लेकिन गोविंदा का 90s का स्टाइल था, और यश का 2025 का स्टाइल होगा।
गोविंदा के बेटे यश इस साल एक लव स्टोरी के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में सुनीता से पूछा गया कि क्या लोग उनके बच्चों की तुलना गोविंदा से करते हैं। इस पर सुनीता ने कहा, ‘नहीं, नहीं। मैंने अपने बेटे को सिखाया है कि वह अपने पिता की नकल न करे। अपना खुद का स्टाइल बनाओ, अपनी एक्टिंग और डांसिंग करो। मैं नहीं चाहती कि लोग तुम्हारी तुलना गोविंदा से करें। मुझे पता है कि लोग तुलना करेंगे, लेकिन गोविंदा का 90s का स्टाइल था, और यश का 2025 का स्टाइल होगा।