नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आज होगी परीक्षा, 77 हजार कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड में देंगे एग्जाम, 05 अक्टूबर को होगा रिजल्ट डिक्लेयर

देशभर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित होगी। करीब 77 हजार कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड के जरिए परीक्षा देंगे। CLAT 2020 का रिजल्ट 5 अक्टूबर, 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा पूरी होने के साथ ही ‘आंसर की’ भी जारी कर दी जाएगी, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। जारी आंसर की पर कैंडिडेट्स 29 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। अगर ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे तो फाइनल ‘आंसर की’ 3 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

6 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर CLAT 2020 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर 6 अक्टूबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। CLAT 2020 में सफल होने वाले उम्मीदवार, काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए 6 से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

9 अक्टूबर को होगा पहले चरण का सीट अलॉटमेंट

उम्मीदवारों को काउंसलिंग फीस के तौर पर 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे बाद में यूनिवर्सिटी फीस में समायोजित कर लिया जाएगा। 9 अक्टूबर, 2020 को पहले चरण में सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं, 11 अक्टूबर को दूसरे चरण और 14 अक्टूबर को तीसरे चरण में सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


CLAT 2020 live updates| Examination will be held today for admission in National Law University, 77 thousand candidates will give the exam in online mode, result declaration will be on October 05